आगरालीक्स…आगरा में दो घंटे की आफतभरी बारिश. राजा की मंडी बाजार से लेकर बिजली घर शिवाजी मार्केट की दुकानों में घुसा गंदा पानी, सहालग में लाखों का नुकसान. देखें वीडियो
आगरा में आज दोपहर को हुई झमाझम बारिश ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत देने का काम किया तो वहीं कई दुकानदारों के लिए यह बारिश आफत बनकर आई. आगरा के राजा की मंडी बाजार और बिजलीघर की शिवाजी मार्केट में बारिश का पानी इतना भर गया कि वह दुकानों के अंदर तक घुस गया. कई दुकानदारों का सामान बारिश के पानी में भीग गया जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान भी हुआ है.
दावे फेल, हर जगह हुआ जलभराव
हाल ही में नगर निगम की ओर से बिजलीघर स्थित नाला की सफाई की गई थी जिसके बाद दावा किया गया था कि बिजलीघर पर जलभराव नहीं होगा लेकिन आज दोपहर को दो घंटे की बारिश ने नगर निगम का यह दावा फेल कर दिया. बारिश से ओवरफ्लो हुए नाले का पानी बिजलीघर पर भर गया. लोगों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ा तो वहीं यह पानी दुकानों में भी घुस गया.
राजा की मंडी मार्केट बना तालाब
यही हाल राजा की मंडी मार्केट का रहा. यहां भी दो घंटे की बारिश से इतना जलभराव हो गया कि देखने में मार्केट तालाब जैसा लग रहा था. दुकानों में घुसे पानी को रोकने और फिर से बाहर निकालने के लिए दुकानदारों व कर्मचारियों को घंटों तक लगना पड़ा.
सहालग का चल रहा है सीजन
बता दें कि इस समय सहालग की खरीदारी चल रही है. 15 जुलाई तक शादियां हैं. ऐसे में लोग खरीदारी के लिए निकल रहे हैं लेकिन बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं दुकानदार भी आज बारिश के कारण परेशान रहे. खरीदारी कुछ नहीं हुई, ऊपर से बारिश का पानी दुकानों में घुस गया.