आगरालीक्स…आगरा में कार में डॉगी को बंद कर ताजमहल देखने चले गए पर्यटक. दो घंटे तक भौंकता रहा. कहना चाहता था कि हमारे लिए भी हो ताज में एंट्री…वीडियो देखें
आगरा में ताजमहल देखने आए पर्यटक अपने डॉगी को कार में बंद कर स्मारक को निहारने चले गए. पूर्वी गेट स्थित शिलपग्राम की पार्किंग में कार के अंदर बंद यह डॉगी दो घंटे तक भौंकता रहा. इस दौरान यहां घूम रहे कुछ बच्चे कार में बंद डॉगी के साथ खेलते रहे. बाद में दो घंटे बाद पर्यटक आए और कार को लेकर यहां से चले गए.
घटना आज दोपहर की है. राजस्थान नंबर की एक कार पूर्वी गेट स्थित पार्किंग में खड़ी थी. कार में बंद एक डॉगी लगातार भौंके जा रहा था, इस पर इसे देखने के लिए कई बच्चे और लोग आ गए. कुत्ता लगातार भौंके जा रहा था. आसपास के दुकानदारों ने बताया कि एक परिवार कार से निकलकर ताजमहल के अंदर चला गया है. लगभग दो घंटे बाद पर्यटक आए और कार को लेकर चला गया.
कार में बंद कुत्ते की हो चुकी है मौत
आगरा में कार में बंद कुत्ते की मौत की घटना भी हो चुकी है. कुछ महीने पहले ताजमहल के पश्चिमी गेट की पार्किंग में ऐसे ही एक पर्यटक ताजमहल देखने आए थे और वो अपने डॉगी को कार के अंदर बंद कर ताजमहल देखने के लिए चले गए. धूप और गर्मी से कार के अंदर ही डॉगी की मौत हो गई थी.