Agra News: Devotthan Ekadashi on 12th. Know the worship method
Video News : E-Commerce company fired Delivery boy from job after stone pelting case registered#Agra
आगरालीक्स ….आगरा में सड़क पार करते समय कांवड़ियों से हुए विवाद में ब्लिंकिट कंपनी ने डिलीवरी ब्वॉय को नौकरी से निकाला। कंपनी के लिए कमीशन पर काम करने वाले नौ कर्मियों को थाने से मिली जमानत। ( E Commerce company fired Delivery boy from job after stone pelting case registered) Blinkit company
आगरा में सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिर पर कांवड़ चढ़ाने के लिए ताजगंज के बसई खुर्द के रहने वाले कृष्णा सिंह और उनके साथी कासगंज के सोरों से कांवड लेकर रविवार को आए थे। फतेहाबाद रोड पर सागा एम्पोरियम के पास सड़क पार करते समय ब्लिंकिट कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से विवाद हो गया, इसके बाद पथराव होने लगा। इस मामले में कृष्णा द्वारा कंपनी के डिलीवरी ब्वाय राहुल फौजदार, गौतम, हैप्पी सहित कंपनी के 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
कंपनी ने डिलीवरी ब्वाय को निकाला, थाने से मिली जमानत
पुलिस ने बबलू यादव, रवि कुमार, महेश कुमार, सागर ठाकुर, राहुल कुमार, मधुसूदन, अरबाज खान, कन्हैया और रामनरेश गप्ता को अरेस्ट कर लिया था, मुख्य आरोपी राहुल फौजदार सहित अन्य पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। इंस्पेक्टर ताजगंज का मीडिया से कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि जिन्हें पकड़ा गया उन्होंने पथराव नहीं किया था ये कंपनी के कर्मचारियों के समर्थन में आए थे। इन सभी को थाने से जमानत दे दी गई। वहीं, ब्लिंकिट कंपनी के गोदाम मैनेजर लोकेश राघव का मीडिया से कहना है कि डिलीवरी ब्वाय राहुल फौजदार का स्कूटी निकालने को लेकर विवाद हुआ था, इसका कंपनी से कोई लेना देना नहीं है उसे कंपनी से निकाल दिया गया है। पुलिस द्वारा अन्य जिन लोगों को पकड़ा गया है वे कंपनी के लिए कमीशन पर काम करते हैं।