आगरालीक्स …Breaking…आगरा के एक बड़े कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा, टीम ने सुबह एक सुबह एक साथ आफिस, कोठी और फैक्ट्री पर सर्च।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
आगरा में पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो की मीट की फैक्ट्री है, उनकी एचएमए फर्म का मीट एक्सपोर्ट का काम है। इसके साथ ही कंपनी में कई और उत्पाद बनते हैं। शनिवार सुबह आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की टीम ने एक साथ पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के विभव नगर स्थित घर, फतेहाबाद स्थित फैक्ट्री और कार्यालय के साथ ही उनके परिजनों के आवास पर सर्च शुरू की।
एक साथ कई टीमों ने शुरू की जांच
आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की कई टीमों ने एक साथ कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई के बारे में अभी तक आयकर विभाग की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सुबह सात बजे टीम पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के आवास के साथ ही फैक्ट्री और कार्यालय पर पहुंच गई, कई टीमों द्वारा जांच की जा रही है।