आगरालीक्स…माफिया मुख्तार अंसारी की मौत. जेल में हार्टअटैक आने के बाद अस्पताल ले जाया गया.
कई दिनों से बीमार चल रहे जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की आज रात को मौत हो गई है. जेल में उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई. उन्हें बेहोश पाया गया. हार्ट अटैक की आशंका के बाद मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस से रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज ले जाया गया.जहां उनकी मौत हो गई. दो दिन पहले भी मुख्तान ने जेल प्रशासन से पेट में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. ओवर ईटिंग व कब्ज बताकर इलाज किया और 14 घंटे बाद उसी दिन देर शाम वापस मंडलीय कारागार भेज दिया गया.