आगरालीक्स…ताजमहल पर बंदरों ने महिला पर्यटक को घेर कर बोला हमला. गिरकर महिला पर्यटक हुई चोटिल. वीडियो वायरल
आगरा में ताजमहल देखने आई एक महिला पर्यटक को आज सुबह बंदरों के एक झुंड ने घेर लिया. दहशत में आई महिला जब तक कुछ सोचती तब तक बंदरों ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह गिर गई और चोटिल हो गई. वहां पहुंचे अन्य पर्यटकों ने किसी तरह हल्ला करके बंदरों को वहां से भगाया. महिला को बंदर ने काट भी लिया है महिला को डॉक्टर के पास भेजा गया. इसका वीडियो भी सामने आया है.
घटना आज सुबह की है. पूर्वी गेट पर लगभग सुबह 6 बजे एक महिला पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंंची थी कि तभी वहां बंदरों के एक झुंड ने महिला को घेर लिया और उस पर हमला बोल दिया. एकदम से हुए हमले से दहशत में आई महिला गिर गई. एक बंदर ने उसे काट भी लिया. हालांकि महिला के साथ आई अन्य महिलाओं व लोगों ने हल्ला करके बंदरों को भगाया. इसके बाद महिला को डॉक्टर के पास भेज दिया.