नेपाललीक्स…Video News .. नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान क्रैश, 18 की मौत की सूचना है, एक घायल। ( Video News : Plane crashes at Tribhuvan Airport , Kathmandu Nepal , 18 died )
नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से निजी सौर्या एयरलाइेंस कंपनी के विमान ने सुबह उड़ान भरी, विमान में एयरलाइंस कंपनी के चालक दल सहित 19 कर्मचारी थे। उड़ान भरते समय विमान रनवे से बाहर निकल गया, इससे दुर्घटना हो गई। हादसे में 18 की मौत हो गई, विमान के कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।