Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Video News: PM Modi worshiped at Shri Krishna Janmabhoomi, Mathura. watch video…#mathuranews
आगरालीक्स…श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की प्रधानमंत्री मोदी ने पूजा. दर्शन किए और पूजा पाठ की. ब्रज रज उत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचे. देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मथुरा में हैं. वे यहां मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव पर आयोजित ब्रज रज उत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. इससे पहले वे श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचे और यहां उन्होंने दर्शन किए और पूजा पाठ की. पीएम मोदी ने जन्मस्थान के गर्भ गृह और भागवत भवन में दर्शन कर पूजा की. पीएम ने हाथों में पुष्प रख श्रीकृष्ण की पूजा की. इस दौरान पंडितों ने उनकी पूजा संपन्न करवाई.
जन्मस्थान पर पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री ब्रज रज महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं. वे यहां पर लोगों को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा मीरा बाई पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का भी जारी करेंगे. पीएम मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. लगभग 1500 पुलिसकर्मी तैनात हैं. पूरा मथुरा छावनी में तब्दील है और चप्पे—चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. चौराहों पर बैरिकेटिंग की गई है.