आगरालीक्स…कृष्ण संग किया विवाह, करवाचौथ का व्रत भी रखा. अब धूमधाम से कान्हा के साथ मनाई पहली सालगिरह. वीडियो देखें…
किसी से एक बार दिल लग जाए तो दुनिया की परवाह नहीं होती. अगर दिल कृष्ण के साथ लगा हो तो भक्त अपना सबकुछ कृष्ण को ही सौंपना चाहता है. कुछ ऐसा ही है फरीदाबाद की कृष्ण भक्त प्रिया. एक साल पहले वृंदावन में कान्हा के साथ धूमधाम के साथ विवाह किया. उनके लिए इस साल करवाचौथ का व्रत भी रखा और अब धूमधाम के साथ शादी की पहली सालगिरह भी मनाई.
एमबीएस और पीएचडी की है कृष्ण भक्त प्रिया ने
यहां बात हो रही है फरीदाबाद की रहने वाली प्रिया की. प्रिया बचपन से ही गोवर्धन और वृंदावन आती थीं. इस दौरान वह कृष्ण भक्त हो गईं. प्रिया ने एमबीए और पीएचडी की. वालीबॉल खिड़ी प्रिया की स्पोटर्स कोटा में चंडीगढ़ में फोरेंसिक एसआई के पद पर नौकरी की लेकिन मन कृष्ण के प्रेम में ऐसा लगा कि कुछ अच्छा नहीं लगा. नौकरी छोड़ दी और फिर सबकुछ छोड़कर वृंदावन आ गई.
एक साल पहले उन्होंने वृंदावन में लड्डू गोपाल से शादी कर ली. शादी के बाद पहली बार कान्हा के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखा. बुधवार को उन्होंने वृंदावन में धूमधाम से अपनी शादी की पहली सालगिरह भी मनाई. इसके लिए एक होटल बुक किया. परिचितों को आमंत्रित किया और धूमधाम के साथ कृष्ण संग सालगिरह मनाई.