Agra News: Shrimad Bhagwat Katha started for seven days amid rain in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बारिश के बीच निकलीं कलश लेकर महिलाएं. सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरु
स्टेटबैंक कॉलोनी जयपुर हाउस से प्रातः 9.30 बजे पीत वस्त्रधारी 251 महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर बे मौसम बारिश में भीगते हुए उत्साह के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली, इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा और राधे राधे और जय श्री कृष्ण के उदघोष की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया। व्यासपीठ से पूज्य संत स्वामी राम प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि जन्म जन्मांतर एवं युग युगांतर में जब पुण्य का उदय होता है,तब श्रीमद् भागवत कथा जैसा अनुष्ठान होता है, श्रीमद् भागवत कथा एक अमर कथा है। इसे सुनने से पापी भी पाप मुक्त हो जाते हैं। जन्म और मृत्यु के भय का नाश करना चाहते हो,जीवन की सारी उलझने समाप्त करना चाहते हो,परमानंद प्राप्त करना चाहते हो, आत्म कल्याण चाहते हो तो कथा को स्थिर चित्त और निर्मल मन से सुनें। उन्होंने अजामल चरित्र, धुंधकारी, गोकरण, विष्णु दूत चरित्र आदि कथाओं का भावपूर्ण प्रसंग के साथ श्रवण कराया तो श्रोता भक्ति में डूब गए।
मुख्य यजमान ओंकारनाथ बंसल ने बताया कि 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कथा होगी। कलश यात्रा में आचार्य ब्रह्मचारी, ओंकारनाथ बंसल,अर्जुन दास भक्तमाली, प्रवीन गर्ग,दिव्य मित्तल,पुनीत बंसल,सीतारानी, अंजलि, छाया,पारुल,ममता,साक्षी आदि प्रमुख सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।