Wednesday , 5 February 2025
Home आगरा Video News: This single spark in Agra threatened the livelihood of 13 shopkeepers of Sindhi Bazaar Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Video News: This single spark in Agra threatened the livelihood of 13 shopkeepers of Sindhi Bazaar Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में इस एक चिंगारी ने 13 दुकानदारों की रोजी—रोटी पर संकट ला​ दिया. सतरंगी रोशनी में चमकने वाली दुकानें खंडहर जैसी दिख रही हैं. देखें वीडियो

आगरा के सिंधी बाजार से लगे कपड़े मार्केट में एसी के कम्प्रेशर फटने से उठी एक चिंगारी या लौ ने 13 दुकानें जलाकर राख कर दीं. सतरंगी रोशनी में चमकने वाली ये दुकानें अब खंडहर सी दिखने लगी हैं. एक दिन पहले तक यहां सबकुछ सामान्य था. दुकानों में ग्राहकों की चहल पहल भी थी लेकिन आज नजारा पूरी तरह से बदला हुआ था. आग के निशान हर ओर थे. जिनकी दुकानें जली हैं उन दुकानदारों और इन दुकानों पर काम करने वालों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है. दुकानदार फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं लेकिन इस आग ने तबाही दी है.

आगरा के हॉस्पिटल रोड फव्वारा मार्ग पर सिंधी बाजार से आगे तीन मंजिला राज एंड संस रेडीमेड गारमेंट का शोरूम है. बुधवार शाम चार बजे दुकान में एक दर्जन ग्राहक थे, दुकान के बाहर एसी का आउटर लगा हुआ था, उसी के पास फाइबर शीट लगी थी, अचानक से एसी के आउटर से आग की लपटें उठी, कुछ ही देर में आग की लपटें विकराल होने लगी. राज एंड संस के सामने स्थित शोरूम के संचालक विजय ने शोर मचा दिया और राज एंड संस के संचालक को आग लगने के बारे में बताया. ग्राहकों को बाहर निकाला गया तब तक आग फैलने लगी. (Fire break out in 13 shops of Sindhi Bazar after short circuit in AC outer in Agra)

रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर फटने से सामने की दुकानों तक पहुंची आग
राज एंड संस में लगी आग की लपटें बगल में स्थित रानी श्याम मेडिकल स्टोर और उसके प्रथम तल पर स्थित मसाला रेस्टारेंट तक पहुंच गई. रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर रखे थे उसमें धमाके होने लगे और आग की लपटें सामने की दुकानों की तरफ पहुंच गई. 15 मिनट में ही दोनों तरफ की दुकानों में आग फैल गई. आग की लपटें और धुआं ही धुआं दिखाई देने लगा. दोनों तरफ के रोड पर लोग खड़े हो गए.

आंखों के सामने जल गगई दुकानें, करोड़ों का नुकसान
आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसके पास तक जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया. कुछ ही देर में एक के बाद एक 13 दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया. व्यापारियों के सामने ही आग जलकर स्वाह हो गई. दुकानदारों का करोड़ों का नुकसान हुआ है.

ये दुकानें जलकर हुई स्वाह
तीन मंजिला शोरूम राज एंड संस के एसी के आउटर से आग लगी इसके बाद 12 दुकानों में आग फैल गई. आग में बैद्यनाथ मेडिकल स्टोर, खन्ना फुटवियर, मसाला रेस्टोरेंट, रानी श्याम मेडिकल स्टोर, पिंकी कलेक्शन, अशोक क्लाथ, अन्नपूर्णा मैचिंग सेंटर, दिनेश कटपीस सेंटर, पंकज कलेक्शन जलकर स्वाह हो गए.

Related Articles

आगरा

Agra News: Seven trees were cut without permission in a school in Agra. FIR filed…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के एक स्कूल में बिना अनुमति के सात पेड़ काट डाले....

बिगलीक्स

Agra News: Now even Namkeen was found fake in Agra. unhealthy synthetic color found…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में अब नमकीन भी नकली मिली. नमकीन में मिला सिंथेटिक रंग....

बिगलीक्स

Agra News: ADA’s bulldozer runs on unauthorized colony being built in 3 thousand square yards in Balkeshwar…#agra

आगरालीक्स…आगरा के बल्केश्वर में 3 हजार वर्गगज में बनाई जा रही थी...

टॉप न्यूज़

Agra News: An elderly man got his pension within 24 hours in Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में 24 घंटे के अंदर बुजुर्ग को मिली अपनी पेंशन. मुख्यमंत्री...