Wednesday , 15 January 2025
Home आगरा Video News: This single spark in Agra threatened the livelihood of 13 shopkeepers of Sindhi Bazaar Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Video News: This single spark in Agra threatened the livelihood of 13 shopkeepers of Sindhi Bazaar Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में इस एक चिंगारी ने 13 दुकानदारों की रोजी—रोटी पर संकट ला​ दिया. सतरंगी रोशनी में चमकने वाली दुकानें खंडहर जैसी दिख रही हैं. देखें वीडियो

आगरा के सिंधी बाजार से लगे कपड़े मार्केट में एसी के कम्प्रेशर फटने से उठी एक चिंगारी या लौ ने 13 दुकानें जलाकर राख कर दीं. सतरंगी रोशनी में चमकने वाली ये दुकानें अब खंडहर सी दिखने लगी हैं. एक दिन पहले तक यहां सबकुछ सामान्य था. दुकानों में ग्राहकों की चहल पहल भी थी लेकिन आज नजारा पूरी तरह से बदला हुआ था. आग के निशान हर ओर थे. जिनकी दुकानें जली हैं उन दुकानदारों और इन दुकानों पर काम करने वालों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है. दुकानदार फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं लेकिन इस आग ने तबाही दी है.

आगरा के हॉस्पिटल रोड फव्वारा मार्ग पर सिंधी बाजार से आगे तीन मंजिला राज एंड संस रेडीमेड गारमेंट का शोरूम है. बुधवार शाम चार बजे दुकान में एक दर्जन ग्राहक थे, दुकान के बाहर एसी का आउटर लगा हुआ था, उसी के पास फाइबर शीट लगी थी, अचानक से एसी के आउटर से आग की लपटें उठी, कुछ ही देर में आग की लपटें विकराल होने लगी. राज एंड संस के सामने स्थित शोरूम के संचालक विजय ने शोर मचा दिया और राज एंड संस के संचालक को आग लगने के बारे में बताया. ग्राहकों को बाहर निकाला गया तब तक आग फैलने लगी. (Fire break out in 13 shops of Sindhi Bazar after short circuit in AC outer in Agra)

रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर फटने से सामने की दुकानों तक पहुंची आग
राज एंड संस में लगी आग की लपटें बगल में स्थित रानी श्याम मेडिकल स्टोर और उसके प्रथम तल पर स्थित मसाला रेस्टारेंट तक पहुंच गई. रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर रखे थे उसमें धमाके होने लगे और आग की लपटें सामने की दुकानों की तरफ पहुंच गई. 15 मिनट में ही दोनों तरफ की दुकानों में आग फैल गई. आग की लपटें और धुआं ही धुआं दिखाई देने लगा. दोनों तरफ के रोड पर लोग खड़े हो गए.

आंखों के सामने जल गगई दुकानें, करोड़ों का नुकसान
आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसके पास तक जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया. कुछ ही देर में एक के बाद एक 13 दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया. व्यापारियों के सामने ही आग जलकर स्वाह हो गई. दुकानदारों का करोड़ों का नुकसान हुआ है.

ये दुकानें जलकर हुई स्वाह
तीन मंजिला शोरूम राज एंड संस के एसी के आउटर से आग लगी इसके बाद 12 दुकानों में आग फैल गई. आग में बैद्यनाथ मेडिकल स्टोर, खन्ना फुटवियर, मसाला रेस्टोरेंट, रानी श्याम मेडिकल स्टोर, पिंकी कलेक्शन, अशोक क्लाथ, अन्नपूर्णा मैचिंग सेंटर, दिनेश कटपीस सेंटर, पंकज कलेक्शन जलकर स्वाह हो गए.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Rain forecast today on 15th January 2025 in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News :. आगरा में पश्चिमी विक्षोभ का असर, दो दिन बारिश...

बिगलीक्स

Agra News : All news Papers review 15th January 2025#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : 15 जनवरी का प्रेस रिव्यू अखाड़ों और श्रद्धालुओं...

बिगलीक्स

Agra News : Agra-Aligarh Green Field Expressway work start from May 2025#Agra

आगरालीक्स… आगरा से अलीगढ़ के बीच 1620 करोड़ से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस, आगरा...

बिगलीक्स

Agra News Video : Agra-Ahemdabad Flight Timing, 66 passengers travel to Agra#Agra

आगरालीक्स ..Agra News ..(वीडियो).. आगरा से अहमादाबाद के लिए पहले दिन की...