आगरालीक्स….सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल..पीपीई किट पहनकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे. पूरी कीं शादी की सारी रस्में. ये थी बड़ी वजह
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पीपीई किट पहनकर दूल्हा और दूल्हन शादी कर रहे हैं. दोनों पीपीई किट में ही शादी की सभी रस्में अदा कर रहे हैं और सात फेरे ले रहे हैं. वीडियो मध्य प्रदेश के रतलाम का है. यहां एक शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल सोमवार को यहां के प्रशासन को सूचना मिली कि कोरोना पाॅजिटिव युवक की शादी की जा रही है. इस पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई शादी को रूकवाने के लिए. इस पर दूल्हा-दुल्हन के परिजनों ने अधिकारियों से शादी न रोकने की गुहार लगाई. बाद में बड़े अधिकारियों के निर्देश पर शादी की रजामंदी तो दे दी गई लेकिन पीपीई किट पहनकर. प्रशासन की मौजूदगी में पीपीई किट पहनकर दूल्हा और दुल्हन ने शादी की सभी रस्में पूरी कीं और सात फेरे भी पीपीई किट में लिए. शादी में दोनों परिवारों के चार-चार लोग ही शामिल हुए. परिवार के लोगों ने वीडियो काॅल के जरिए दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. दरअसल रतलाम के रहने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट 19 अप्रैल को पाॅजिटिव आई थी और उसकी शादी 26 अप्रैल को तय थी. दोनों परिवारों ने काफी सोच विचारने के बाद शादी न टालने का फैसला किया था.
आप भी देखें वीडियो