लखनऊलीक्स…(30 May 2021) नदी में कोरोना संक्रमित का शव फेंक रहे दो लोग. वीडियो वायरल. मचा हड़कंप, मुकदमा दर्ज. जांच शुरू
यूपी के बलरामपुर का मामला
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां राप्ती नदी में दो लोग जिसमें से एक पीपीई किट पहने हुआ है वह कोरोना संक्रमित का शव नदी में फेंक रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वारयल हो गया है. दोनों लोग शव को नदी में फेंक रहे हैं. इसको लेकर हड़कंप मच गया है. प्रशासन हकत में आ गया है. आनन—फानन में नदी में शव फेंकने की जांच के निर्देश जारी किए गए हैं. शव को फेंकने वाले दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनकी पहचान कर ली गई है.
28 मई को हुई थी मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ निवासी प्रेमनाथ मिश्र(68) को 25 मई को कोरोना संक्रमित होने पर संयुक्त जिला अस्पताल बलरामपुर में भर्ती कराया गया था. यहां इनकी 28 मई की देर शाम मौत हो गई. 29 मई को परिजन अस्पताल से शव ले गए और शव वाहनचालक से राप्ती नदी के सिई घाट पर अंतिम संस्कार की बात कही. इस पर स्वास्थ्यकर्मियों ने शव उतारकर परिजनों को एक पीपीई किट दे दी. यहां परिजनों ने शव को पुल के ऊपर से ही नदी में फेंक दिया. एक कार के अंदर से इसका पूरा वीडियो बनाया गया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आते ही ये वायल हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के भतीजे संजय कुमार व एक अन्य के खिलाफ देहात कोतवाली में महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा लिखा गया है.