आगरालीक्स… वीडियो आगरा की पुलिसिंग की तारीफ हो रही है, हुडदंग मचाने के लिए बाइक से निकले युवाओं ने थाने पर राष्ट्रगान गाया, साथ ही दुर्घटना न हो इसके लिए नशे में बाइक नहीं चलाएंगे।
आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के बरहन में पुलिस ने होली पर हुडदंग करते हुए जा रहे बाइक सवार युवाकों को पकडने के लिए अभियान चलाया। कुछ ही देर में तीन दर्जन युवा पुलिस ने पकड लिए। उन्हें थाने ले आए।
थाने में राष्ट्रगान
थाने में पुलिस कर्मियों ने युवाओं को एक साथ बिठा दिया। इसके बाद उनसे राष्ट्रगान कराया, युवाओं ने राष्ट्रगान गाने के बाद भारत माता की जय के नारे लगाए।
दुर्घटना न हो, इसके लिए नशे में न चलाएं बाइक
युवाओं को थाने में बिठाने के बाद पुलिस कर्मियों ने उनकी काउंसिलिंग की। कहा कि विश्व में सबसे ज्यादा भारत और भारत में सबसे ज्यादा सडक दुर्घटना में मौत होती हैं। इसमें भी यूपी में सबसे ज्यादा मौत हो रही हैं, इन मौतों में सबसे ज्यादा युवा है। इनके परिवारों पर क्या बीतती होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इसलिए नशे में बाइक न चलाएं।