Vigilance regarding Lok Sabha elections: If you carry Rs 10 lakh in cash then keep its proof, it will not be refunded even if you provide proof later
आगरालीक्स…लोकसभा चुनाव को लेकर सजगता। 10 लाख कैश लेकर चलने वाले रहे सावधान। रखी जा रही है निगरानी। एक मार्च से चल रही प्रक्रिया।
दस लाख पकड़े तो आयकर विभाग ही करेगा रिलीज
लोकसभा चुनाव को लेकर नकदी लेकर चलने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। 10 लाख रुपये तक का कैश लेकर चल रहे हैं तो उसका प्रमाण अवश्य साथ रखें। 10 लाख रुपये तक का कैश प्रमाण देखने के बाद आयकर विभाग उसको रिलीज करेगा। दस लाख से अधिक की नकदी पकड़ी गई तो वह प्रमाण देने के बाद भी अवमुक्त नहीं होगी।
पहले दो लाख कैश का प्रमाण पत्र देना होता था
लोकसभा चुनाव में पहले 2 लाख रुपये तक कैश मिलने पर प्रमाण दिखाना होता था और अफसर छोड़ देते थे।
कैश की होनी चाहिए पूरी जानकारी
इस बार 10 लाख तक की नकदी के लिए प्रमाण अनिवार्य कर दिया गया है। 10 लाख रुपये अगर आप आवागमन कर रहे हैं तो उसका पुख्ता प्रमाण रखें। कैश कहां से निकाल कर ला रहे हैं और किस कार्य में प्रयोग किया जाना है।
जांच की प्रक्रिया एक मार्च से हो चुकी है शुरू
इसके अलावा 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी आवागमन के दौरान पकड़ी गई तो वह सीज होगी। बेशक आप प्रमाण पत्र दिखा दें लेकिन वह आयकर विभाग जब्त कर लेगा। यह प्रक्रिया एक मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है।