अलीगढ़लीक्स(चमन शर्मा)… अलीगढ़ जनपद के कई गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में एसएसपी अलीगढ़ द्वारा गठित टीमों की तगडी कार्यवाही पर 50 हजार का ईनामी विपिन यादव उर्फ ओमवीर पुत्र ओसान सिंह निवासी इन्दुपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया है।
अवैध शराब फैक्ट्री का भी भंडाफोड़
एसपी नगर/देहात के नेतृत्व में गठित टीमों नें विपिन यादव अन्य अभियुक्तों की निशादेही पर थाना अकराबाद के पनैठी क्षेत्र में अवैध शराब फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया। जहां से भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब बोतले, रेपर,ढक्कन,बार कोड़ रील आदि बरामद हुए। अभियुक्तों के बयानों के आधार पर ताबडतोड कार्यवाही और दबिशों का सिलसिला जारी है।
50 हजार का ईनामी अवैध शराब माफिया विपिन यादव सहित 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार/हिरासत में लिया गया । 6 गठित टीमों द्वारा 48 घंटे के अन्दर त्वरित कार्यवाही करते हुये 50 हजार के इनामी विपिन यादव सहित 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभी एक और 50 हजार का इनामी फरार है।