आगरालीक्स…आगरा में एक और आक्सीजन सिलेंडर घोटाला. 125 सिलेंडर कर रखे थे स्टोर. पुलिस ने युवक को पकड़ा. पूछताछ जारी..देखें वीडियो
खंदौली क्षेत्र का है वीडियो
आगरा में एक ओर जहां लोग अपने मरीजों को बचाने के लिए आक्सीजन सिलेंडर पाने के लिए भटक रहे थे तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो कि आक्सीजन सिलेंडर को स्टोर करके रखे हुए थे. ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो खंदौली का बताया जा रहा है. इस वीडियो में युवक खुद अपनी पोल खोल रहा है. वह बता रहा है कि आक्सीजन सिलेंडर कहां—कहां और किस—किस के पास हैं. किससे आक्सीजन सिलेंडर लेना है और किसे देना है. यही नहीं वायरल हुए वीडियो में युवक अपना नाम रिंकू सिकरवार बता रहा है और कह रहा है कि उसने अपने पास 125 आक्सीजन सिलेंडर स्टोर कर रखे हैं. इसके अलावा युवक अपनी पहचान भी बता रहा है कि किस तरह उसे आगरा में सभी लोग जानते हैं. आप भी देखें वीडियो…
पुलिस कर रही युवक से पूछताछ
इस संबंध में एसपी ग्रामीण पश्चिमी का कहना है कि थाना खंदौली पुलिस द्वारा आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है. युवक का नाम रिंकू सिकरवार है. आरोपी युवक से थाना खंदौली पुलिस, ब्लैक मार्केटिंग टीम और ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा ज्वाइंटली पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.