
दुकान हो, तीन से चार मेंबर बनाए
आपकी दुकान हो, इसका कोई भी दस्तावेज हो तो आपकी गारंटी पर तीन से चार लोगों के लिए बेस्ट प्राइज से कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस कार्ड से ही खरीददारी करने के बाद बिलिंग करा सकते हैं। कार्ड बनवाने के लिए यहां सुबह से ही भीड लग रही है। कंपनी भी चाहती है कि ग्रांड आॅपनिंग हो, इसके लिए अधिक से अधिक ग्राहकों को जोडने के लिए नियमों में लचीलापन करते हुए कार्ड जारी किए जा रहे हैं।
ग्राहकों की बेरुखी से कारपफूर हो चुका है बंद
जहां अब बेस्ट प्राइज खुलने जा रहा है, वहां कुछ महीने पहले तक कारफूर खुला था, यह भी एपफडीआई के तहत ही खोला गया था। यहां शुरू में ग्राहकों की भीड रही, लेकिन धीरे धीरे कम होती चली गई। आगरा मथुरा फीरोजाबाद के होलसेल मार्केट में भी इस तरह से खुल रहे स्टोर के रेट पर ही थोक में सामान दिया जा रहा है। ऐसे में रिटेलर ने किराया और पेटोल खर्च कर स्टोर आना बंद कर दिया, इसके बाद कारफूर को बाइंड अप करना पडा।
Leave a comment