आगरालीक्स….आगरा में यमुना लेकिन गंगाजल के भरोसे लेाग. 10 दिन से नलों में नहीं आ रहा पानी. स्थिति विकराल हो चुकी है लेकिन जिम्मेदारों का कोई पता नहीं…रात को जाग—जाग कर चेक कर हैं लोग
आगरा में यमुना नदी है. इस समय यमुना में भी पानी है लेकिन आगरावासी इस समय गंगाजल के भरोसे बैठे हुए हैं. पिछले 10 दिन से पानी की विकराल समस्या लोगों के सामने हैं. नलों में पानी नहीं आ रहा है. पानी के लिए उन्हें सुबह से ही दर—दर भटकना पड़ रहा है. किसी को अपने पड़ोसी की सबमर्सिबल से पानी लाना पड़ रहा है तो किसी को क्षेत्र में लगी पानी की टंकी से पानी ढोना पड़ रहा है. टैंकरों का नंबर लगाते हैं लेकिन अब टैंकरों का आना भी बंद हो गया है. हालात इतने ज्यादा खराब हो चुके हैं कि रात को 2 से 3, 4 से 5 बजे तक लोग उठ—उठ कर नलों को चेक रहे हैं कि कहीं पानी की सप्लाई तो शुरू नहीं हो गई है लेकिन पानी नहीं आ रहा.
जिम्मेदारों का कोई पता नहीं
आगरा में पानी की विकराल समस्या के बावजूद जिम्मेदार लोगों और जनप्रतिनिधियों को शायद इसका कोई पता नहीं है. अगर पता भी है तो शायद उनके लिए ये इतनी बड़ी समस्या नहीं है., चूंकि ये सिर्फ आम लोगों की समस्या है तो झेलना भी उन्हीं को पड़ रहा है और जैसे चाहें तैसे. पानी चाहें एक किलोमीटर दूर से लाएं या फिर किसी से बार—बार मांगक, पानी तो उन्हें खुद ही लाना होगा.
आज रात को सप्लाई चालू करने का दावा
आगरा के जलकल विभाग की ओर से एक दिन पहले ही यह सूचना जारी की गई थी कि पालड़ा फाल के हैड रेगुलेटर का गेट फिर से टूट गया है, इसके कारण आज यानी 25 सितंबर को पानी की सप्लाई नहीं होगी. शाम तक सप्लाई सामान्य होने का दावा किया है. लेकिन इससे पहले 10 दिन भी आंशिक रूप से पानी की सप्लाई हो रही है. रात को कभी नल आ गए तो आ गए वरना पूरा दिन पानी नहीं आता.
टैंकरों के लिए जारी किए गए हैं नंबर
इस अपरिहार्य परिस्थिति में जलकल विभाग द्वारा टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति किये जाने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि टैंकरों से पेयजल प्राप्त करने के लिये जलकल विभाग के टोल-फ्री नम्बर 1800-2702722, कन्ट्रोल रूम न0-8192095401, वाट्सएप नं0-8192095212 व विनीत चौधरी, अवर अभियन्ता “मु०“ (मो0-8192095732) से सम्पर्क कर सकते हैं। इस असुविधा के लिए खेद है.