आगरालीक्स…(2 December 2021 Agra News) आगरा में सर्दियों में भी लोग पानी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. जाम लगा रहे हैं. पानी की सप्लाई ही नहीं हो रही. इस एरिये में 28 दिन से नहीं आ रहा पानी
सर्दी में भी पानी की समस्या
आगरा में सर्दी में भी लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. खाली बर्तन लेकर जाम लगाना पड़ रहा है. लेकिन इसके बावजूद पानी की सप्लाई ही नहीं हो रही. बोदला बेनारा फैक्ट्री के पीछे शान्तीपुरम, सरस्वती नगर, गुलाब नगर में बीते 28 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही हैं. इसको लेकर क्षेत्रीय नागरिकों में बेहद आक्रोश है. पांच दिन पहले भी यहां के लोग पानी की सप्लाई न होने को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं. उस दौरान लोगों ने बोदला लोहामंडी रोड को जाम कर दिया था. मौके पर एक्सईएन व जेई ने 24 घंटे में पानी की सप्लाई चालू करने आश्वासन दिया था.
फिर से पानी के लिए किया प्रदर्शन
लगातार दो दिन जल संस्थान की टीम ने लाइन की खुदाई कर वाल्ब व बोर प्वाइंट ढूंढने की कोशिश भी की थी लेकिन पालड़ा से गंगाजल न आने के कारण ओवरहैड टैंक से प्रेशर बढ़ा कर एयर बबल नही निकल पाया था. पालड़ा से पर्याप्त गंगाजल मिलने पर भी पानी न मिलने पर लोग भड़क गये. गुरुवार को महिलाएं खाली बर्तन लेकर एक बार फिर सड़क जाम करने को एकत्रित हो गईं. सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता के के भारद्वाज व उमाशंकर माहौर ने जेई से फोन पर बात की लेकिन यहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. एक्सईन से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि ओवरहैड टैंक से प्रेशर बढ़वा रहें हैं. सुबह एयर बबल निकलने की उम्मीद हैं, जिससे सप्लाई सुचारू हो जायेगी. आक्रोशित लोगों को भाजपा नेता के के भारद्वाज व उमाशंकर माहौर ने बमुश्किल समझाया. क्षेत्रीय लोगों का कहना है. कल पानी नही मिला तो शनिवार को पुनः सड़क जाम कर देंगे.