Friday , 7 February 2025
Home आगरा Water problem in Agra: Women’s demonstration for water supply…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Water problem in Agra: Women’s demonstration for water supply…#agranews

आगरालीक्स…(2 December 2021 Agra News) आगरा में सर्दियों में भी लोग पानी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. जाम लगा रहे हैं. पानी की सप्लाई ही नहीं हो रही. इस एरिये में 28 दिन से नहीं आ रहा पानी

सर्दी में भी पानी की समस्या
आगरा में सर्दी में भी लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. खाली बर्तन लेकर जाम लगाना पड़ रहा है. लेकिन इसके बावजूद पानी की सप्लाई ही नहीं हो रही. बोदला बेनारा फैक्ट्री के पीछे शान्तीपुरम, सरस्वती नगर, गुलाब नगर में बीते 28 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही हैं. इसको लेकर क्षेत्रीय नागरिकों में बेहद आक्रोश है. पांच दिन पहले भी यहां के लोग पानी की सप्लाई न होने को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं. उस दौरान लोगों ने बोदला लोहामंडी रोड को जाम कर दिया था. मौके पर एक्सईएन व जेई ने 24 घंटे में पानी की सप्लाई चालू करने आश्वासन दिया था.

फिर से पानी के लिए किया प्रदर्शन
लगातार दो दिन जल संस्थान की टीम ने लाइन की खुदाई कर वाल्ब व बोर प्वाइंट ढूंढने की कोशिश भी की थी लेकिन पालड़ा से गंगाजल न आने के कारण ओवरहैड टैंक से प्रेशर बढ़ा कर एयर बबल नही निकल पाया था. पालड़ा से पर्याप्त गंगाजल मिलने पर भी पानी न मिलने पर लोग भड़क गये. गुरुवार को महिलाएं खाली बर्तन लेकर एक बार फिर सड़क जाम करने को एकत्रित हो गईं. सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता के के भारद्वाज व उमाशंकर माहौर ने जेई से फोन पर बात की लेकिन यहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. एक्सईन से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि ओवरहैड टैंक से प्रेशर बढ़वा रहें हैं. सुबह एयर बबल निकलने की उम्मीद हैं, जिससे सप्लाई सुचारू हो जायेगी. आक्रोशित लोगों को भाजपा नेता के के भारद्वाज व उमाशंकर माहौर ने बमुश्किल समझाया. क्षेत्रीय लोगों का कहना है. कल पानी नही मिला तो शनिवार को पुनः सड़क जाम कर देंगे.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 7th February 2025#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : ..7 फरवरी का प्रेस रिव्यू यूपी में छोटे...

आगरा

Agra News: 501 women took out grand Kalash Yatra for Bhagwat Katha in Defense Estate Phase 1 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डिफेंस एस्टेट फेस 1 में निकाली गई 501 महिलाओं ने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Bhoomi Pujan of construction of huge Radharani temple in Runkata, Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में इस जगह बन रहा राधारानी का विशाल मंदिर. 11 हजार...

बिगलीक्स

Agra News: Man dies in police post in Agra, angry people create ruckus, road jammed…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चौकी के अंदर मौत. पूछताछ के लिए ले गए थे...