Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee defeated Priyanka
नईदिल्लीलीक्स (03rd October 2021)… पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रियंका को हराया.
58832 वोटों से जीत दर्ज की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव जीत गई हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल को 58832 वोटों से हरा दिया। 21 राउंड की गिनती के बाद ममता बनर्जी को 84709 वोट मिले।
टीएमसी कार्यकर्ताओं में उमंग
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उपचुनावों की मतगणना के दौरान और उसके बाद जीत का जश्न न मनाया जाए। और न ही कोई जुलूस निकाला जाए। आयोग ने कोरोना महामारी के मद्देनजर पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि सरकार इस पर भी निगाह रखे कि चुनाव के बाद हिंसा न हो।
कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे। कोलकाता में मतगणना परिसर के आसपास अद्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात की गई थीं। बता दें कि भवानीपुर सहित पश्चिम बंगाल में तीन स्थानों पर गत 30 सितंबर को मतदान हुआ था। पश्चिम बंगाल की बाकी दो सीटों पर मतगणना जारी है।