आगरालीक्स.. आगरा में फर्जी प्रमाण पत्रों से पासपोर्ट बनाने में पश्चिम बंगाल का युवक अरेस्ट किया गया है, वह आगरा में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस को भनक तक नहीं लगी, मकान मालिक ने जालसाज पश्चिम बंगाल के युवक को पकडवा दिया, उसके खिलाफ थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवक को अरेस्ट कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।
पश्चिमी बंगाल निवासी मुइनुद्दीन 10 साल पहले आगरा आया था, वह यहां छीपीटोला में सुरेश के मकान में किराए पर रहा था और जूता फैक्ट्री में काम करता था। उसने अपना नाम गोपाल और कोलकाता का निवासी बताया था, वह गोपाल के नाम से ही नौकरी कर रहा था, इसी नाम से उसने अपना आधार कार्ड भी बनवा लिया।
पासपोर्ट घर पर पहुंचने पर हुआ शक
मुइनुद्दीन ने मूल प्रमाण पत्र से लेकर अन्य दस्तावेज फर्जी तैयार कराए, सुरेश के मकान को अपना मकान बताया और पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। उसका पासपोर्ट भी तैयार हो गया, यह उसके घर पहुंचा, पासपोर्ट को देख मकान मालिक सुरेश के होश उड गए, नाम अलग होने के साथ ही मूल निवासी में सुरेश के मकान का पता लिखा हुआ था।
मकान मालिक ने दर्ज कराया मुकदमा
सुरेश को शक होने के बाद उन्होंने उसके अन्य दस्तावेज देखे,उसमें भी गडबडी की गई थी। इसके बाद सुरेश ने थाना रकाबगंज में मुइनुद्दीन उपर्फ गोपाल के खिालफ मुकदमा दर्ज करा लिया। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।
कोलकाता का पता निकला फर्जी
मुइनुद्दीन खुद को कोलकाता का निवासी बता रहा था, उसने जो पता बताया, उसकी जांच कराई गई। वह पता भी फर्जी निकला है, इसके बाद पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है।
फाइल फोटो