आगरालीक्स.. आगरा के आकाशदीप ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला, ढाबा संचालक को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। आकाशदीप ढाबा के पास खुले न्यू आकाशदीप ढाबा संचालक पर हमले का आरोप लगाते हुए थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आगरा के सिकंदरा में सरयू विहार, कमला नगर निवासी कमल किशोर ओबराय का आकाशदीप ढाबा है। आरोप है कि आठ महीने पहले पनवारी निवासी राजू चौधरी व संजीव चौधरी ने न्यू आकाशदीप ढाबा खोला है। कमला किशोर ओबराय के भाई संजय ओबराय का आरोप है कि 23 जुलाई को वह अपने भाई और ढाबे के मैनेजर राकेश शर्मा के साथ बाहर खडे थे। इसी दौरान राजू चौधरी व संजीव चौधरी डस्टर गाडी से आए, गाडी में एक और युवक बैठा हुआ था। उन्होंने जानलेवा हमला करते हुए गाडी चढा दी, इससे कमल किशोर ओबराय के गंभीर चोट आई हैं। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, इस मामले में थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
