अलीगढ़लीक्स… अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक हादसे में मां-बेटी और भाई की ट्रेन से कटकर मौत। बहन बाल-बाल बची। दादरी जाने के लिए रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रहे थे।
कैफियात एक्सप्रेस से स्टेशन पर उतरे थे
आजमगढ़ से कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन में शिखा 30 वर्षीय पत्नी राजपाल निवासी मोहम्मदाबाद अपनी 7 माह की बेटी शिवांगी को लेकर अपने भाई शैलेंद्र(24) और बहन श्वेता के साथ दादरी अपने बहनोई संजय के यहां जा रहे थे। रास्ते में चारों लोग कैफियत ट्रेन से अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतर गए।
अलीगढ़ में दादरी जाने को लोकल ट्रेन पकड़ना चाहते थे
चारों को यहां से लोकल ट्रेन से दादरी जाना था इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 4 से रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे थे इसी दौरान शिखा, शैलेंद्र और शिवांगी एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक शिखा की बहन श्वेता बाल-बाल बच गई।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे, परिजनों का बुरा हाल
जीआरपी इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुरक्षित किशोरी श्वेता से पूरे मामले की जानकारी करते हुए उनके परिजनों को सूचना दे दी ।सूचना मिलने पर परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए ।घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।