एंटरटेनमेंटलीक्स…रैपर यो यो हनी सिंह पर पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप. कहा—कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध हैं रैपर के. जानिए कोर्ट ने क्या कहा
बॉलीवुड के मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह इस सयम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैैै. यो यो हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी ने घरेलू हिंसा के साथ शारीरिक और मानसिक हिंसा का आरोप लगाया है. हनी सिंह और शालिनी की शादी को 10 साल पूरे हो गये है. हनी सिंह ने 2014 में एक रियलटी शो के दौरान शालीनी को दुनिया से मिलाया था. हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में अपने और शालिनी के रिलेशन को लेकर चर्चा की थी. लेकिन अब शालिनी ने ही उनके खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है. इसको लेकर शालिनी ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हनी सिंह के खिलाफ शारीरिक और मानसिक हिंसा का केस भी दर्ज कराया हैै. शालिनी ने आरोप लगाया है कि हनी के कई लड़कियों के साथ शारीरिक रिलेशन हैं और वह अपने वैवाहिक जीवन को दुनिया के सामने इसीलिए सामने नहीं लाना चाहते है. शालिनी ने बताया की वह स्वयं को बाड़े में बंद जानवर की तरह महसूस करती हैं. उन पर काफी अत्याचार होते हैं. शालिनी ने हनी सिंह के परीवार वालों पर भी घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. फिलहाल कोर्ट ने हनी को 28 अगस्त तक जवाब देने को कहा है.