आगरालीक्स… आगरा के दवा कंपनी मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, कार में गैस भरवाने को लेकर हुए विवाद पर गार्ड ने गोली मार दी। इससे आक्रोशित परिजनों ने कार्रवाई और सीएनजी पंप को सील करने की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड दिया।
विंस्टन फार्मा, आगरा में फीरोजाबाद निवासी यशवीर सिंह 25 साल मैनेजर हैं। वे शनिवार शाम को अपनी कार में गैस भरवाने के लिए राजा का ताल पेट्रोल पंप पर गैस भरवाने गए थे। वहां आॅटो की लाइन में उन्होंने अपनी कार खडी कर दी, इस पर उनका पेट्रोल पंप पर कार्यरत गार्ड से विवाद हो गया। आरोप है कि वे कार का गेट खोलकर बाहर निकले ही थे कि गार्ड वीरेंद्र ने गोली मार दी, इसके बाद भी गार्ड नहीं रुका और खून से लथपथ यशवीर को गार्ड ने दूसरी गोली मार दी।
मोबाइल को पार करती हुई सीने में धंस गई गोली
यशवीर के गोली सीने में लगी है, उनकी जेब में मोबाइल रखा हुआ था, गोली मोबाइल को चीरते हुए सीने में धंस गई। यशवीर की हत्या की जानकारी होते ही परिजन पहुंच गए, उन्होंने पेट्रोल पंप पर तोडफोड की।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment