कान्सेप्ट फोटो
लाजपत कुंज में करोडों की कोठी में 80 वर्षीय श्रीपत कौर अकेली रहती हैं। उनके बेटै गुरजीत और मोहनजीत बाहर रहते हैं और बेटी अरविंदर कौर सिदृधार्थ अपार्टमेंट खंदारी में अपने पति हरविंदर और इशरित के साथ रह रही थी। श्रीपत ने अपने बेटी अरविंद और उसके परिजनों को अपने घर पर रख लिया। श्रीपत ने तहरीर में लिखा है कि उनकी बेटी और दामाद उन्हें प्रताडित करते हैं, घर को कब्जाने के लिए दबाव बना रहे हैं। इसके लिए पिछले दिनों खाने में जहर दे दिया, गंभीर हालात में सही हॉस्पिटल में सही समय से इलाज मिल जाने पर उनकी जान बच गई। हरीपर्वत पुलिस ने अरविंदर कौर उनके पति हरविंदर और बेटे इशरित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Leave a comment