नए वेटलैंड होंगे विकसित
चंबल में नए वेटलैंड विकसित किए जाएंगे। अब तक घड़ियाल, मगरमच्छ और डाल्फिन देखने आने वाले पर्यटकाें के लिए देसी-विदेशी पक्षी भी नया आकर्षण का केंद्र बनेंगे। गिरि के बाद इटावा में लायन सफारी में ही शेर देखे जा सकते हैं। कोशिश की जा रही है कि पर्यटक ताजमहल के बाद चंबल की खूबसूरत वादियों और फिर लायन सफारी की सैर करे। बटेश्वर की संस्कृति को देखें। ईको टूरिज्म बढ़ने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
जैतपुर में बन रहा हेलीपेड
जैतपुर के नंदगवां रोड पर सिद्धांतराज डिग्री कालेज के पास हेलीपैड बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हेलीकाप्टर से यहां पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से चंबल सफारी जाएंगे। इसके लिए सड़क मार्ग पर जरार, बाह, जैतपुर आदि कस्बों से गुरुवार को अतिक्रमण हटवाए गए ताकि जाम की स्थिति न पैदा हो।
Leave a comment