आगरालीक्स..(2 July 2021 Agra News) आगरा के एक बड़े हॉस्पिटल में महिला की आपरेशन टेबल पर ही मौत हो गई. आईवीएफ का चल रहा था इलाज, डाक्टर पर गंभीर आरोप, दी तहरीर।
आपरेशन टेबल पर हुई मौत
आगरा के देहली गेट स्थित सरकार नर्सिंग होम में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां महिला मरीज की आपरेशन टेबल पर मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि आपरेशन से पहले मरीज को एनेस्थीसिया अधिक दे दिया जिसके बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल की लापरवाही पर हंगामा काटा और थाना हरीपर्वत में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी है.
आरोप—डॉक्टरों ने इलाज में बरती लापरवाही
थाना हरीपर्वत में दी गई तहरीर के अनुसार मृतक महिला के भाई निदीष यादव पुत्र रामसिंह यादव निवासी वेस्ट अर्जुन नगर का कहना है कि उन्होंने अपनी बहन नमिता यादव (36) को आज सुबह करीब 11 बजे देहली गेट स्थित डॉ. सरकार नर्सिंग होम में आईवीएफ इलाज के लिए भर्ती कराया था. आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने जानबूझकर नमिता के इलाज में लापरवाही बरती गई. तीमारदारों का कहना है कि आपरेशन टेबल पर लेटी नमिता को डॉक्टरों द्वारा एनेस्थीसिया अधिक दिया गया, जिसके बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी और करीब ढाई बजे उनकी मौत हो गई. महिला की ओटी टेबल पर मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि हास्पिटल के कर्मचारियों ने अभद्रता की, पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हार्ट अटैक से हुई मौत
सरकार नर्सिंग होम के संचालक डॉ वरुण सरकार का मीडिया से कहना है कि मरीज की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
छोटा सा आपरेशन होना था
तीमारदारों का कहना है कि नमिता यादव का आईवीएफ का छोटा सा आपरेशन होना था लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी जान चली गई. मृतक महिला के पति हिमांशु यादव का कहना है कि हमने उन्हें सुबह 11 बजे भर्ती कराया था, इसके लिए हमने दस हजार रुपये भी जमा कराए थे. तीमारदारों का कहना है कि नमिता की मौत आधा घंटे बाद ही हो गई थी लेकिन डॉक्टरों ने हमें तीन घंटे बाद करीब ढाई बजे इसकी जानकारी दी.
सहायक अध्यापक थी मृतक महिला
मृतक महिला नमिता यादव पत्नी हिमांशु यादव सहायक अध्यापिका थीं. ये सैंया जूनियर हाइस्कूल महादेव गांव में इस समय तैनात थी. इनके पति हिमांशु यादव की ज्वेलरी शॉप है.