फिरोजाबाद….जिसके लिए पति को छोड़कर किया निकाह, उसने मारपीट कर भगाया. अब न्याय पाने के लिए भटक रही पीड़िता.
फिरोजाबाद में एक मामला सामने आया है जिसमें एक पीड़ित महिला प्रेमी द्वारा मारपीट करने की शिकायत लेकर न्याय पाने के लिए दर—दर भटक रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित महिला आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. बताया जाता है कि उसका निकाह रसूलपुर निवासी सलीम के साथ हुआ था. सलीम के यहां एक नदीम नाम के व्यक्ति का आना जाना था. नदीम से महिला के प्रेम संबंध हो गए. बात आगे तक बढ़ने लगी तो महिला ने अपने पति को छोड़कर पांच साल पहले नदीम के साथ निकाह कर लिया. नदीम से उसकी एक बेटी भी है. बताया जाता है कि कुछ समय पहले नदीम ने मारपीट कर महिला को घर से बाहर निकाल दिया. महिला का आरोप है कि वह नदीम से तलाक लेना चाहती है और इस संबंध में वह नदीम के घर गई तो उसके भाई ने कह दिया कि वह घर पर नहीं है, जबकि नदीम घर पर ही मौजूद था. इस पर वह घर में घुस गई तो आरोप है कि नदीम और उसके घरवालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता इसके बाद थाना रसूलपुर पहुंची है. थानाध्यक्ष रसूलपुर अजय किशोर का मीडिया से कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर जांच की जाएगी.