आगरालीक्स…(30 October 2021 Agra News) आगरा में महिलाओं ने दिवाली स्नेह मिलन समारोह मनाया. तंबोला के साथ डांस और सिंगिंग भी की. इको फ्रेंडली दिवाली मनाने की अपील
रोटेरियन सखियों का दिवाली स्नेह मिलन
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस का दिवाली स्नेह मिलन समारोह शनिवार को नगला तल्फी पोईया घाट स्थित अमर फार्म में हुआ। रोटेरियन बहनों ने एक-दूसरे को पंचोत्सव की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। पारंपरिक गीतों पर महिलाओं ने गरबा और डांडिया किया। तंबोला खेलने के साथ ही नृत्य और गायन के साथ ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं भी हुईं। क्लब कीं अध्यक्ष डा. जयदीप मल्होत्रा ने ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने का अनुरोध किया। कहा कि पिछले कुछ समय में हम सभी ने बहुत परेशानियां देखी हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम अपने पर्यावरण को और अधिक नुकसान न पहुंचने दें।
रंगारंग कार्यक्रम हुए
सचिव अशु मित्तल ने कहा कि दिवाली मीट में रंगारंग कार्यक्रम हुए, सभी ने साथ में डांस और मस्ती की लेकिन साथ में क्लब द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के पूर्व अध्यक्ष डा. नरेंद्र मल्होत्रा और संजय बंसल ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना ने बहुत नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में हमें प्रण लेना चाहिए कि इस अदृश्य दुश्मन का डटकर मुकाबला करेंगे। इस अवसर पर रानू अग्रवाल, सविता जैन, रेश्मा मगन, शीनू कोहली, आशू जैन, परिणीता बंसल, दीपाली खेत्रपाल, मीनाक्षी मोहन आदि मौजूद थीं।