आगरालीक्स आगरा में महिला दिवस पर डॉ कमलेश टंडन हॉस्पिटल एंड टेस्ट टयूब बेबी सेंटर में शिविर लगाया गया। डॉ कमलेश टंडन ने महिलाओं को परामर्श देने के साथ ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांचें की। डॉ वैशाली टंडन और डॉ अमित टंडन ने महिलाओं को परामर्श देने के साथ ही जागरूक किया। डॉ अमित सक्सेना, डॉ दीपक कुरूप, डॉ विजय गुप्ता ने भी परामर्श दिया, शिविर में 100 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया।
Leave a comment