आगरालीक्स …लॉर्ड में आगरा की बेटियां कमाल कर रही हैं, महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में आगरा की पूनम यादव ने दो विकेट झटके, आगरा की दीप्ति शर्मा बॉलिंग के साथ फील्डिंग में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं।
रविवार को इंग्लैंड के लॉर्ड में दोपहर तीन बजे भारत और इंग्लैंड के बीच महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले के लिए टॉस हुआ। टॉस जीतकर भारत की कप्तान मिताली राज ने इंग्लैंड को बल्लेबाजी का मौका दिया, इंग्लैंड की टीम ने अच्छी शुरूआत की, झूलन गोस्वामी की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की ओपनर खिलाडी लौरा विनफील्ड और टेमी बीएमांड स्कोर को आगे बढाती गईं। राजेश्वरी गायकवाड ने लौरा विनफील्ड को बोल्ड कर पहला विकेट लिया। इसके बाद पूनम यादव ने इंग्लैंड की कप्तान हेडर नाइट और टेमी बीएमांड को पवैलियन लौटा दिया। दीप्ति शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन विकेट नहीं मिला।
पूनम के परिजनों को बधाई
पूनम यादव के ईदगाह स्थित घर पर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है, पूनम यादव ने दो बडे विकेट लिए हैं। उनकी मां मुन्नी देवी को लोग बधाई दे रहे हैं।
आगरा के अवधपुरी में दीप्ति शर्मा के घर जश्न
विश्व कप में सर्वाधिक 188 रन की पाली खेलने वाली दीप्ति शर्मा अवधपुरी में रहती हैं, उनके पिता भगवान शर्मा, मां सुशीला शर्मा और भाई सुमित शर्मा को लोग बधाई दे रहे हैं, उनके घर जश्न का माहौल है।