आगरालीक्स ..( Agra Taj Mahal News ) अपने रिश्तेदार और जान पहचान वालों को 18 अप्रैल को आगरा बुला लीजिए, ताजमहल, आगरा किला सहित अन्य स्मारक में फ्री प्रवेश मिलेगा।
विश्व धरोहर सप्ताह 18 अप्रैल यानी गुरुवार को है। ऐसे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक ने प्राचीन स्मारक पुरातात्विक स्थल और अवशेष अधिनियम 1959 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए विश्व धरोहर सप्ताह पर 18 अप्रैल को सभी स्मारकों को पर्यटकों के लिए फ्री कर दिया है।
ताजमहल के मुख्य मकबरे के लिए लेनी होगी 200 रुपये की टिकट
18 अप्रैल को ताजमहल के साथ ही आगरा किला, फतेहपुर सीकरी सहित अन्य स्मारक फ्री रहेंगे लेकिन ताजमहल के मुख्य मकबरे तक जाने के लिए 200 रुपये की टिकट लेनी होगी।