Thursday , 6 February 2025
Home आगरा World no tobacco day 2022: Made aware in Purushottamdas Savitri Devi Cancer Hospital Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

World no tobacco day 2022: Made aware in Purushottamdas Savitri Devi Cancer Hospital Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर डॉक्टरों ने बताया कि किस तरह तंबाकू में मौजूद यह पदार्थ शरीर के लिए है खतरनाक. इन बीमारियों को होने का बढ़ता है खतरा. पुरुषोत्तमदास सावित्री देवी कैंसर हॉस्पिटल में किया जागरूक #agranews #agralatestnews #agralocalnews

हर साल की तरह इस बार भी आज पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी कैंसर हॉस्पिटल द्वारा ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ मनाया गया है. इस खास दिन पर तंबाकू के खतरे के बारे में दुनियाभर में जागरूकता फैलाई जाती है. तंबाकू का उपयोग किस तरह से शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है, इसके बारे में तमाम जानकारियां इस खास दिन पर दी जाती हैं.. पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी कैंसर हॉस्पिटल द्वारा तंबाकू और इसके सेवन के घातक परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता अभियान भी समय समय पर चलाया जाता रहा है.

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया जो लोग तंबाकू के सेवन करने की आदि है, ऐसे लोगों का शरीर धीरे-धीरे कमजोर होता चला जाता है और वे कई जानलेवा बीमारियों से घिर जाते हैं. आपको बता दें कि तंबाकू में निकोटिन एक ऐसा पदार्थ होता है, जो कि मनुष्य के शरीर के लिए बेहद खतरनाक होता है, वहीं यह पदार्थ न सिर्फ इंसान को नशे का आदि बनाता है, बल्कि इसके दुष्प्रभाव से कैंसर जैसी घातक बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है.

डॉ सर्वेश गुप्ता (रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट) ने बताया कि धुम्रपान या फिर तंबाकू का सेवन करने से माउथ, लंग एवं थ्रोट कैंसर होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। इसके अलावा पेट सें संबंधित कई बीमारियां, एसिडिटी, पेट के अल्सर इंसोम्निया एवं दिल से सबंधित बीमारियां हार्ट डिजीज, हाई ब्लड प्रेशर, श्वास संबंधी बीमारियां आदि रोगों का भी शिकार हो जाता है. डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया कि कैसे तम्बाकू का सेवन कम किया जा सकता है.

नशा छोड्ने का मन से निश्चय करें.
यदि नशा एक बार में झटके से छोड़ना मुश्किल लगे तो धीरे धीरे मात्रा कम करते हुए छोड़ें.
सभी मित्रों,परिचितों को बता दें कि आपने नशा छोड़ दिया है ताकि वे आपको नशा करने के लिये बाध्य ना करें.
डायरी लिखें कि आप कब और कितनी मात्रा मे नशा करते हैं क्या कारण है जो आपको नशा करने के लिये प्रेरित होते हैं.
अपने पास सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू एवं माचिस आदि रखना छोड़ दें
खान पान एवं लाइफ स्टाइल में सुधार करें.

वहीं उन्होंने कहा कि इस तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर हम सब मिलकर तंबाकू से बने उत्पादों का पूरी तरह से बहिष्कार करने का और नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लें साथ ही अन्य लोगों को भी इस बुरी लत से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करें.
साथ ही समस्त स्टाफ व मरीज़ों द्वारा यह शपथ भी ली गई कि हम कभी भी धूम्रपान व अन्य किसी प्रकार के तम्बाकू के उत्पादों का सेवन नही करेंगे और ना ही अपने परिजनों व परिचितों को तम्बाकू का सेवन नही करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा अपने हॉस्पिटल व कार्यायल को भी तम्बाकू मुक्त रखेंगे तथा सहयोगियों को भी तम्बाकू का सेवन नही करने के लिए प्रेरित करेंगे.

Related Articles

आगरा

Agra News: 501 women took out grand Kalash Yatra for Bhagwat Katha in Defense Estate Phase 1 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डिफेंस एस्टेट फेस 1 में निकाली गई 501 महिलाओं ने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Bhoomi Pujan of construction of huge Radharani temple in Runkata, Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में इस जगह बन रहा राधारानी का विशाल मंदिर. 11 हजार...

आगरा

Agra News: B.Tech student missing since a week in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बीटेक छात्र एक सप्ताह से लापता. पुलिस खाली हाथ. कॉलेज...

आगरा

Agra Weather: Cold winds are sending shivers through Agra. Melting cold at night and in the morning…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ठंडी हवाएं छुड़ा रही कंपकंपी. रात को और सुबह के...