Wednesday , 5 February 2025
Home टॉप न्यूज़ World Youth Day 2021: These youths are becoming the identity of Agra#agranews
टॉप न्यूज़सिटी लाइव

World Youth Day 2021: These youths are becoming the identity of Agra#agranews

आगरालीक्स…आगरा का नाम ताजमहल से ही नहीं, इन युवाओं से भी है. World Youth Day 2021 पर पढ़िए आगरा की पहचान बन रहे युवाओं के बारे में….

दीपक-राहुल, दीप्ति, पूनम के बाद अब राशि चमकी

क्रिकेट में आगरा के युवा देश-विदेश में परचम फहरा रहे हैं। दीपक चाहर, राहुल चाहर, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव ने विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और आगरा का नाम रोशन किया है।
दीपक चाहर अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता लोकेंद्र चाहर को देते हैं। वहीं लड़कियों में दीप्ति शर्मा और पूनम यादव मिसाल बनी हुई हैं। दीप्ति इस समय इंग्लैंड में 100 क्रिकेट खेल रही हैं। वहीं युवा दिवस के मौके पर आगरा की एक और प्रतिभा राशि कनौजिया को भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिलने वाला है। बीसीसीआई ने उन्हें संभावितों की श्रेणी में रखा है। वह भारत की ओर से बांग्लादेश और श्रीलंका का दौरा कर चुकी हैं। राशि महिला क्रिकेट की सीनियर टीम की उपकप्तान और अंडर 23 की कप्तान रह चुकी हैं। वह लेफ्ट आर्म आर्थोडाक्स स्पिनर हैं। इससे पहले महिला क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हेमलता काला और प्रीति डिमरी भी आगरा का नाम रोशन कर चुकी हैं।

विदेश में नौकरी का ऑफर छोड़ पैतृक बिजनेस का परचम फहराया

आगरा के युवा व्यवसायी राहुल सचदेवा ने मैकेनिकल इंजीनियर और लंदन से एमबीए करने के बाद विदेश में नौकरी का ऑफर छोड़कर पैतृक कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और आज टॉप की बिरयानी एक जाना-पहचाना नाम है। राहुल सचदेवा बताते हैं कि उनके पिता ने यह व्यवसाय 16 साल पहले कड़ी मेहनत से तैयार किया। उन्होंने 2014 में अपने पिता के इस सपने को पूरा करने का संकल्प लिया और उनके पिता के सिद्धांत- ग्राहक का विश्वास को कायम रखा है। उन्होंने ग्वालियर और भरतपुर तक इसे बढ़ा लिया है।

चौबेजी का दाल मसाला की क्वालिटी मेंटेन कर रही चौथी पीढ़ी

चौबेजी दाल का मसाला के आकाश चतुर्वेदी का कहना है कि सन् 1908 में हमारे परबाबा द्वारा दाल के मसाले की शुरुआत की गई थी..आज हमारी चौथी पीढ़ी द्वारा भी उसी क्वॉलिटी को मेंटेन किया गया है..आज कम्पनी करीब 50 प्रोडक्ट बनाती है..जिसमे मसाले, हींग, नमक, इंस्टेंट मिक्स की पूरी रेंज उपलब्ध है. आगरा के चौबेजी दाल का मसाला आज पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान रखता है.

टीवी स्टार बनीं अक्षिता मुदगल

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रशिक्षक टोनी फास्टर के साथ अक्षिता मुदगल

आगरा की रहने वाली एक्ट्रेस अक्षिता मुदगल आज टीवी की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं. अक्षिता मुदगल अब तक लगभग 300 टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. इनमें इश्क पर जोर नहीं, हाफ मैरिज, मिटेगी लक्ष्मण रेखा, भाखरवाडी में काम करके आगरा का नाम रोशन कर रही हैं.

मधुर मित्तल ने अपने अभिनय से बनाई पहचान

आगरा की एक और प्रतिभा है मधुर मित्तल. मधुर मित्तल एक भारतीय अभिनेता हैं. उन्हें टीवी धारावाहिक शाका लाका बूम बूम में उनके चरित्र ‘टीटो’ और फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में सलीम मलिक के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, जिसने 2008 के सर्वश्रेष्ठ चित्र के लिए अकादमी पुरस्कार जीता और जिसके लिए उन्होंने स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड जीता। मोशन पिक्चर में एक कलाकार द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए।

Willie Stargell says, and i quote “That’s where the future lies, in the youth of today.” 3’c Cafe, Agra wishes a very Happy Youth day.
Pulkit gupta is an epitome of energy and hope and the ones who define the future for any country.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Max filled with liquor overturned in Agra, crowd of people reached to loot…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शराब से भरी मैक्स पलटी, लूटने के लिए पहुंच गई...

टॉप न्यूज़

Agra News: The bull climbed onto the roof of a two-storey house in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सांड़ दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया. लोगों...

टॉप न्यूज़

Agra News: Proposal to build three new police stations in Agra sent to the Head Office…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में तीन नये थाने बनेंगे. शासन को भेजा प्रस्ताव. जानिए कौन—कौन...

टॉप न्यूज़

Agra News: Car overturns while trying to save cyclist in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार पलटी. कार...