Yamuna Expressway: Action on speeding bike or stunting at toll plaza itself, police increased patrolling, YouTuber’s camera was found
आगरालीक्स…यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार बाइक या स्टंटबाजी पर टोलप्लाजा पर ही होगी कार्रवाई। पुलिस की पेट्रोलिंग। यूट्यूबर का गो-प्रो कैमरा मिला, जांच जारी..
टोल प्लाजा पर ही होगी सख्त कार्रवाई
यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन वहां स्टंट करने वाले बाइकर्स पर नजर रख रहे हैं। अगर ऐसा कोई बाइकर्स मिलता है तो टोल प्लाजा पर रोककर उस पर कार्रवाई भी जाएगी।
यूट्यूबर अगस्ते चौहान की हुई थी मौत
देहरादून के कनाट प्लेस निवासी अगस्ते रेसर बाइकों से तेज रफ्तार, स्टंट करते थे। बीते बुधवार को अगस्ते अपनी कावासाकी जेडएक्स 10 आर बाइक से दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस-वे आगरा की तरफ निकले थे।
अगस्ते के चार दोस्त वापस चले गए थे
साथ में चार दोस्त थे। जेवर टोल प्लाजा से तीन दोस्त लौट गए। आमिर व अगस्ते जेवर से आगे बढ़े और करीब पांच किलोमीटर आगे जाकर यू-टर्न ले लिया। यहां से जेवर टोल के रास्ते में दुर्घटना हुई।
गो-प्रो कैमरा झाड़ियों में मिला
पुलिस को कल अगस्ते का एक गो-प्रो कैमरा झाड़ियों में पड़ा मिला। इसमें अगस्ते 294 की स्पीड पर कह रहे हैं कि हेलमेट परेशान कर रहा है। कहीं उड़ न जाए।
तेज हवा से हेलमेट से परेशान था अगस्ते
पुलिस का मानना है कि हेलमेट से हो रही परेशान के चलते ही तेज रफ्तार बाइक लड़खड़ाई, जिसके बाद घिसटते हुए उनका सिर डिवाइडर से टकराया और जान चली गई।
पुलिस ने एडवाइजरी जारी की
इस घटना के बाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से नियंत्रित गति में वाहन चलाने को कहा है। एक्सप्रेस-वे पर स्पीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पेट्रोलिंग वाहनों को सतर्क रहने के लिए कहा है।