आगरालीक्स…(28 December 2021 Agra News) दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़ने पर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग्स भी बंद. प्राइवेट आफिस 50 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे. आगरा में भी बढ़ी संक्रमण दर, सक्रिय केस 14
दिल्ली में ओमिक्रॉन के केस इस समय रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहे हैं तो वहीं कोरोना के केसों में भी तेजी से इजाफा होना शुरू हो गया है. कोरोना की संक्रमण दर दिल्ली में 0.5 फीसद पहुंच गई है जिसके कारण यहां पर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत पाबंदियां लगा दी गई हैं. दिल्ली में स्कूल, कॉलेजों के साथ कोचिंग्स सेंटर भी बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा स्पोटर्स कॉम्पलैक्स, स्टेडियम भी बंद कर दिए गए हैं.
ये लगाई गईं पाबंदियां
- दिल्ली में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कफर्यू रहेगा.
- शॉपिंग कॉम्पलैक्स, मॉल्स और दुकानें आड—ईवन नियम के तहत सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खुलेंगे.
- रेस्टोरेंट्स 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 8 बजे से रात दस बजे तक खुलेंगे.
- बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दोपहर 12 बजे से रात दस बजे तक खुलेंगे.
- प्राइवेट आफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे.
- दिल्ली मेट्रो अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी. खड़े होकर नहीं कर सकेंगे यात्रा.
- एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगे.
- आटो, ईरिक्शा, टैक्सी में दो यात्री ही एक बार में बैठ सकेंगे.
- शादी समारोहों और अंतिम संस्कार में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे.
- धार्मिक स्थल खुलेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री पर प्रतिबंध.
- सिनेमा हॉल्, मल्टीप्लैक्स बंद हो जाएंगे. बैक्वेट हॉल, आडिटोरियम भी हो जाएंगे बंद.
- होटल खुलेंगे लेकिन यहां के काफ्रेंस हॉल् बंद रहेंगे.
- सैलून और ब्यूटी पार्लर्स खुले रहेंगे.
- जिम, स्पा, योग इंस्टीटयूट भी बंद रहेंगे.
आगरा में एक्टिव केस 14
आगरा में एक बार फिर से कोरोना को लेकर सिचुएशन बिगड़ती दिखाई दे रही है. बीते 24 घंटे में आगरा में 4 और नये कोरोना मरीज मिले हैं. दो दिन के अंदर 9 कोरोना मरीज आगरा में मिले हैं. सोमवार को 5 कोरोना मरीज आगरा में मिले थे. प्रशासन द्वारा इसका ताजा अपडेट जारी किया गया है. इसके अनुसार बीते 24 घंटे में आगरा में 6505 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 4 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. आगरा में अब कुल कोरोना के मरीजों की संख्या 14 हो गई है. आगरा में इस समय रात की पाबंदी है लेकिन अगर मरीज इसी तरह से मिलते रहे तो आगे पाबंदी बढ़ाई जा सकती हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.