Youtube earning contribute Rs 6800 crore in GDP of India, Report
नईदिल्लीलीक्स…, भारत में यूटयूब से कमाई का रिकॉर्ड बना। भारत की जीडीपी में यूटयूब से कमाई का 6800 करोड़ रुपये का योगदान, एक लाख से अधिक सब्सक्राइवर वाले यूटयूब चैनलों की संख्या भी बढ़ी।

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के हवाले से मीडिया में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में एक लाख सब्सक्राइबर्स वाले यूटयूब चैनल्स 40000 हो गए हैं, इसमें सालाना 45 फीसद की ग्रोथ हुई है, ज्यादा भारतीय यूटयूब क्रिएटर्स आडियंस तक पहुंच रहे हैं। यही नहीं, रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 80 फीसद क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर ने बताया कि इस प्लेटफार्म ने उनके प्रोफेशनल गोल पर पाजिटिव इम्पैक्ट किया है, यूटयूब अपने क्रिएटर्स को आठ अलग अलग तरीके को मानिटाइज करने के लिए देता है।
जीडीपी में 6800 करोड़ का योगदान
रिपोर्ट के अनुसार भरत की जीडीपी में साल 2020 में यूटयूब का योगदान 6800 करोड़ रुपये रहा है। यूटयूब ने 683900 फुल टाइम जॉब एक्विवेलेंट को भी सपोर्ट किया है। भारत की क्रिएटिव इकोनॉमी में जॉब क्रिएशन, इकोनॉमिक ग्रोथ को प्रभावित करने का पोटेंशियल है।