Wednesday , 5 February 2025
Home आगरा Zycov-D covid-19 vaccination preparation in Agra #agranews
आगराबिगलीक्स

Zycov-D covid-19 vaccination preparation in Agra #agranews

आगरालीक्स ….अब बच्चों को दर्द रहित कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है, आगरा में कोरोना की जायकोव डी की 402420 डोज आएंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जायडस कैडिला कंपनी द्वारा तैयार की गई जायकोव-डी नाम की वैक्सीन जल्दी ही जनपद में लोगों को 40 फार्माजेट द्वारा लगाई जाएगी। यह दर्द रहित वैक्सीन है। शासन स्तर पर इसकी सारी योजना तैयार कर ली गई है और सूबे के 14 जनपदों में इसे लगाया जाएगा। आगरा में इसकी 402420 डोज आएंगी और 134100 लक्षित लाभार्थियों इसे लगाया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन को लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि नए टीके की डोज फार्माजेट आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया यह टीका दर्द रहित है जो लोग सूई से डरते हैं, उनके लिए यह टीका सबसे अच्छा सरल उपाय है। जनपद में जायकोव-डी टीके की खेप आते ही सत्र निर्धारित कर टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा । सबसे पहले जिला स्तरीय अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द ही सत्र लगाएं जाएंगे ।

जिले में जायकोव-डी वैक्सीन के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण:
टीकाकरण से पूर्व चिह्नित जनपद में अब टीकाकरण कर्मियों को जयकोव-डी के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षण किया जाएगा । पिछले दिनों ज़ूम मीटिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों को टीकाकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है ।

लगाई जाएंगी तीन डोज
डीआईओ डॉ. वर्मन ने बताया कि जायकोव-डी को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को 28 दिन के अंतराल पर फार्माजेट के माध्यम से तीन डोज लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक महामारी से बचाव के लिए लोगों को कोविशील्ड और को-वैक्सीन की डोज दी जा रही है। लोगों को इन दोनों वैक्सीन के दो डोज लगवाने होते हैं। लेकिन इस तीसरी वैक्सीन के लोगों को 3 डोज लेने होंगे। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। डीआईओ ने बताया कि जायकोव-डी के हर डोज के बीच कम से कम 28 दिन का अंतराल रहेगा। जायकोव-डी का पहला डोज लेने के 28वें दिन दूसरा डोज और 56 वें दिन तीसरा डोज लेना है। यह पहला ऐसा टीका है जिसमें तीन डोज लेनी है। इसका कोर्स कोविशील्ड से पहले ही पूरा हो जाएगा। दो डोज वाली कोविशील्ड के दोनों डोज के बीच का अंतराल 84 दिन होता है।

वैक्सीन लगाते समय नहीं होगा दर्द
वैक्सीन सिरिंज की बजाय नीडल फ्री एप्लीकेटर के जरिए दी जाएगी. एप्लीकेटर का नाम ‘फार्माजेट’ है. जायडस कैडिला की वैक्सीन निडिल की बजाए नीडल फ्री एप्लीकेटर की मदद से दी जाएगी। इस एप्लीकेटर से वैक्सीन लगने में दर्द नहीं होता साथ ही अन्य तरह के साइड इफेक्ट से भी बचा जा सकता है। वहीं कंपनी का दावा है कि जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी करीब 25 डिग्री के तापमान पर 3 महीनों तक टिक सकती है। इससे वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज में आसानी होगी।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : 8th Standard girl student blackmail, Steal cash from own home#agra

आगरालीक्स .Agra News : …आगरा में छात्रा घर से रुपये चोरी कर...

बिगलीक्स

Mathura News : NRI Green Colony women opposes Premanand Maharaj padyatra in night#Mathura

मथुरालीक्स…Mathura News : . वृन्दावन में संत प्रेमानंद महाराज रात में पदयात्रा...

बिगलीक्स

Agra News : Free Viral Hepatitis B & C test & treatment in SNMC, Agra#Agra

आगरालीक्स … आगरा में वायरल हेपेटाइटिस बी और सी की एसएन में...

बिगलीक्स

Agra News : Vending zone vacant after 18th Months#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : ..आगरा में लाखों रुपये से 22 वेंडिंग जोन...