देखिए ‘बॉम्बे वेलवेट’ में अनुष्का का लुक
इस पोस्टर में अनुष्का एक परछाई की तरह हाथ में स्टिक पकड़े हुए हैं। पोस्टर में वो नज़र तो नहीं आ रही हैं लेकिन साफ दिख रहा है कि उन्होंने पैंट्स और हुडी टी-शर्ट पहनी है। अनुष्का ने ट्वीट किया, ‘अपनी खास फिल्म एनएच 10 का पोस्टर पेश कर रही हूं। क्या ये आकर्षक नहीं है?’
Leave a comment