Mathura News : Two Devotees died during Radhaashtami celebration in
‘एनएच 10’ का पहला पोस्टर जारी
अनुष्का शर्मा की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म ‘एनएच 10’ का पहला पोस्टर जारी हो गया है। अनुष्का ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया।
देखिए ‘बॉम्बे वेलवेट’ में अनुष्का का लुक
इस पोस्टर में अनुष्का एक परछाई की तरह हाथ में स्टिक पकड़े हुए हैं। पोस्टर में वो नज़र तो नहीं आ रही हैं लेकिन साफ दिख रहा है कि उन्होंने पैंट्स और हुडी टी-शर्ट पहनी है। अनुष्का ने ट्वीट किया, ‘अपनी खास फिल्म एनएच 10 का पोस्टर पेश कर रही हूं। क्या ये आकर्षक नहीं है?’