
उन्होंने सोमवार को पत्रकार वार्ता में गुलाबी गैंग की कमांडर ने कहा कि देश के किसी भी कोने में चले जाएं, हर जगह महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। पीड़िता जब शिकायत लेकर थाने जाती है, तो पुलिस उनके चरित्र पर सवाल उठा देती है। उनके पहनावे को लेकर नीचा दिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी क्या बात होगी कि देश के प्रधानमंत्री की पत्नी को सुरक्षा मांगनी पड़ी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार को आठ माह हो गए लेकिन अभी तक काला धन वापस नहीं आया। पीएम अपनी पत्नी के बारे में भी वह सच्चाई छिपाते रहे।
Leave a comment