Agra News: The meeting of “District Level Udyog Bandhu Committee”
परीक्षा को होटल से वसूली
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू हो रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी डीआइओएस, आगरा दिनेश कुमार ने लाखों रुपए लेकर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसकी शिकायत होने पर संयुक्त सचिव शिक्षा सीपी सिंह आगरा में जांच के लिए आए हुए हैं। यहां आकर वे भी वसूली करने में लग गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, एक शिक्षा माफिया ने उन्हें शहीद नगर स्थित स्वागत होटल में ठहरवाया है। उन्होंने परीक्षा केंद्र बनाए गए काॅलेज संचालकों को होटल में बुलाकर वसूली शुरू कर दी है।