दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है और इसमें आम आदमी पार्टी बहुमत के करीब पहुंचती दिख रही है। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी हार भी स्वीकार कर ली है। लेकिन आम आदमी पार्टी की इस जीत के बीच भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हीरो बन गए हैं। मोदी ने अरविंद केजरीवाल को फोन कर जीत की बधाई दी है। रुझानों में आम आदमी पार्टी को 65 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।
नरेंद्र मोदी हर बार कुछ ऐसा कर जाते हैं कि लोग उनके मुरीद हो जाते हैं। दिल्ली चुनाव के नतीजे अभी घोषित भी नहीं हुए हैं। इससे पहले ही नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को फोन कर जीत की बधाई दे दी है। मोदी ने कहा कि केजरीवाल जी आपको जीत के लिए बधाई। आइए आपको चाय पिलाते हैं। इस पर केजरीवाल ने कहा कि मैं आपसे मिलने आऊंगा, तो मोदी ने कहा कि आपका स्वागत है।
Leave a comment