आगरालीक्स…… इंदौर की रहने वाली रोशनी प्रिया नागवानी की शादी बल्केश्वर निवासी खुशाल नागवानी से हुई थी। उसके दो 9 से 10 साल के दो बच्चे हैं। वह डेढ महीने महर्षिपुरम में रही, इससे पहले वह भावना स्टेट के पफलैट नंबर 407 में रही थी। उसके आशु और लवकुश से संबंध थे। आठ जनवरी से आशु गायब है। इस मामले में पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर तीन युवतियों और संचालक अंकित सेठी को हिरासत में लिया था। इसके बाद रिश्वत मांगी गई। पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई होने के बाद रोशनी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। 13 से 16 मई तक रोशनी को आगरा पुलिस ने रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Leave a comment