
अभी 21 यात्रियों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है, जिस वजह से मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। बचाव टीम ने विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है।
विमान में सबसे ज्यादा चीनी पर्यटक सवार थे। पिछले सात महीनों में इस एयरलाइंस की यह दूसरी दुर्घटना है। इससे पहले पिछले साल जुलाई में इस एयरलाइंस के एक और विमान हादसे में 48 लोग मारे गए थे।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार, ट्रांस एशिया एयरवेज की फ्लाइट जीई235 बुधवार सुबह ग्यारह बजे के आस-पास ताइपे के शांगसान हवाई अड्डे से ताइवान के नियंत्रण वाले किनमैन द्वीप के लिए उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हवा में पलट गई और लहराकर एक पुल से जा टकराई।
Leave a comment