शिक्षक से मारपीट में आगरा कॉलेज में दो और छात्र निष्कासित
आगरा कॉलेज में आइकार्ड मांगने पर शिक्षक से अभद्रता पर गुरुवार को दो और छात्र निष्कासित कर दिए गए। इस तरह दो दिन में कॉलेज से तीन छात्र निष्कासित किए गए हैं। वहीं, सुबह कॉलेज के मुख्य गेट पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने चेकिंग की। आइकार्ड और यूनीफॉर्म में आने वाले छात्र-छात्राओं को ही कॉलेज में प्रवेश दिया गया।
बुधवार को बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र असद वसीम ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य डॉ. अमित रावत के साथ अभद्रता कर दी थी। आइकार्ड मांगने पर छात्र से नोकझोंक के दौरान डॉ. अमित के चेहरे पर चोट आई थी। इसके बाद छात्रों ने एमजी रोड पर जाम लगाकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी। इस पर कॉलेज प्रशासन ने असद वसीम को बुधवार को ही निष्कासित कर दिया था। वहीं, छात्रों को बुलाकर जाम लगवाने वाले बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र जियाउल हक और मदनान वारसी को गुरुवार को निष्कासित कर दिया गया।
उधर, सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक कॉलेज के मुख्य गेट पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने चेकिंग की। अन्य सभी गेट बंद कर दिए गए। ऐसे में काफी संख्या में आइकार्ड और यूनिफॉर्म में न आने वाले छात्रों को कॉलेज के गेट से लौटना पड़ा।