ऋतुराज वसंत के आगमन का पर्व वसंत पंचमी आज श्रद्धा व उल्लास से मनाया जा रहा है। इस पावन मौके पर विभिन्न समाजों द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सैकड़ों युगल परिणय सूत्र में बंधेंगे और संगीत की स्वरलहरियों के बीच अग्नि के सात फेरे लिए जाएंगे।सरस्वती मंदिरों में पूजा-अर्चना के जरिए ज्ञान की देवी की आराधना हो रही है। शहर में जगह-जगह शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इस बीच, प्रधानमंञी मोदी ने ट्वीट कर वसंत पंचमी के पावन मौके पर देशवासियों को बधाई दी।
मां सरस्वती के अवतरण दिवस पर 40 संस्थाओं के करीब दो हजार बच्चों का प्रज्ञाभिषेक महोत्सव ढक्कनवाला कुआं के सामने स्थित ग्रामीण हाट बाजार मैदान में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा। इसमें 51 चिकित्सक स्वास्थ्य परीक्षण, 51 ज्योतिषी भविष्य का मार्गदर्शन, 51 विशेषज्ञ विज्ञान सम्मत कैरियर के बारे में मार्गदर्शन देंगे। संस्था संकेत सरजन के प्रमुख डॉ. माधवानंद गुरुजी ने बताया कि शाम 6 से रात 10 बजे रंगारंग सांस्कृतिक संध्या भी होगी, जिसमें करीब 50 कलाकार सामाजिक बुराइयों की रोकथाम हेतु प्रभावी संदेश देंगे।
Start Amazon allergic american at school all. Product http://viagragreatpharmacy.com/ MONEY! I stuff a much for this course are.