आगरालीक्स…..एटीएम कार्ड हैक करने के लिए सुगीत ने दिल्ली निवासी सुमित कुमार और शकील को भी गैंग में शामिल कर लिया। ये शहर के बाहर स्थित एटीम जहां कोई गार्ड नहीं हैं, वहां बैटरी चालित सीसीटीवी लगाते थे और जहां एटीएम कार्ड डाला जाता है वहां कार्ड हैकर मशीन लगा देते थे। जब इस एटीएम में कोई ग्राहक रुपये निकालने पहुंचता तो जैसे ही वह एटीएम कार्ड डालता, कार्ड हैकर में उसकी क्लोनिंग हो जाती थी। वहीं एटीएम कार्ड डालने के बाद पासवर्ड दर्ज करते ही, एटीम में लगाए गए सीसीटीवी में रिकाॅर्डिंग हो जाती थी। इस तरह वे पासवर्ड हैक कर लेते थे। इसके बाद नकली एटीएम कार्ड और पासवर्ड से एटीएम से पैसे निकाल लेते थे।
Leave a comment